Dev Diwali Wishes in Hindi | देव दिवाली की शुभकामनाएं!
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार । शुभ देव दिवाली
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें आप सभी को देव दिवाली मुबारक
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ देव दिवाली!!
आपको और आपके परिवार को आसुरी शक्ति पर देवी शक्ति की जीत के पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Also Read;
दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाए हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी ख़ुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को देव दिवाली का प्यार।
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना जीवन में नई खुशियों को लाना दुःख दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना, सबको गले लगाना आपको देव दिवाली की शुभकामनाएं!!
पल पल सुनहरे फूल खिले कभी न हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे देव दिवाली पर है यही शुभकामना।
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो ऐसी आये झूम के ये दिवाली हर तरफ खुशियों का मौसम हो आप सभी को देव दिवाली मुबारक
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो | शुभ देव दीवाली
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनीऔर खुशी लाए,बस यही है शुभकामना आपके लिए। शुभ देव दीपावली
हरदम ख़ुशियाँ हो आपके साथ,कभी दामन ना हो खाली,आपको हमारी ओर से देव दिवाली की शुभकामनाएं
दीए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,दुआ है कि आप जो चाहो वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए। शुभ देव दीवाली
दीप जलते जगमगाते रहे हम आपको आप हमें याद आते रहे जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी आप चाँद की तरह जगमगाते रहे आप सभी को देव दिवाली मुबारक
देव दिवाली का ये पावन त्यौहार जीवन में लाए खुशियों अपार लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार आप सभी को देव दिवाली मुबारक
दीप जलते रहे,मन से मन मिलते रहें,गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए। देव दिवाली की शुभकामनाएँ
धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह आपका नाम हो दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो यही शुभकामना है हमारी.... ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो








Social Plugin